प्रेस नोट: 6 फरवरी 2022
रेलवे NTPC Group D प्रदर्शन
• मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अनुपम का पत्र
• रेलवे भर्ती आंदोलन में गिरफ्तार हुए छात्रों के रिहाई की मांग
• छात्रों पर हुए मुकदमे वापिस ले सरकार: अनुपम
पटना, बिहार: देशभर में बेरोज़गारी के आंदोलन का नेतृत्व करने वाले युवा हल्ला बोल के संस्थापक अनुपम ने आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से माँग की है की वे छात्रों पर हुए केस वापस लें। ये मेधावी छात्र जो 24 जनवरी से जेल में हैं। उनकी रिहाई के लिए युवा हल्ला बोल की लीगल टीम लगातार संघर्षरत है।
बिहार के सभी छात्रों की ये माँग है कि सरकार द्वारा केस वापस लिया जाए।

Leave a Reply